Spread the love

बड़ा सिजुलता में उपमुखिया पद पर बालक महाकुड़ हुए निर्वाचित….

कहा :जनप्रतिनिधियों के साथ मिल कर करेंगें पंचायत का विकास

राजनगर प्रखंड के बड़ा सिजुलता पंचायत में निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी धनंजय कुमार की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण एवं
उपमुखिया का चुनाव सम्पन्न हुआ।वहीं बड़ा सिजुलता पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया निर्मला सरदार एवं 9 वार्ड सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया। उपमुखिया के पद के लिए दो उमीदवारों ने दावेदारी पेश की।बालक महाकुड़ और छविरानी ज्योतिषी।मतदान के नतीजों में बालक महाकुड़ को कुल 6 वोट मिले वहीं छविरानी ज्योतिषी को 3 वोट प्राप्त हुए।वहीं बालक महाकुड़ बड़ा सिजुलता पंचायत में उपमुखिया के रूप में निर्वाचित हुए। जिसके बाद उनके समर्थकों में हर्षोल्लास का माहौल व्याप्त है।इस मौके पर सभी वार्ड सदस्य जिसमे उरुघुटु से मालती देवी, बड़ा सिजुलता वार्ड 3 से रामो महाकुड़, पाटा हेंसल वार्ड 5 से ममता मंडल,डांगरडीहा से बालक महाकुड़,गोबर्धन से शीला सरदार, जामबनी वार्ड 11 से छविरानी ज्योतिषी, जामबनी वार्ड 10 से अंजना सरदार, जामबनी वार्ड 9 से अंजना महतो उपस्थित थे।वहीं बालक महाकुड़ की जीत की खुशी में बीससूत्री सदस्य नींबू महाकुड़, शंभु सरदार, लक्ष्मी कहार,समेत कई समाजसेवी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed