राजनगर में खेलों झारखंड का प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न।
विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित ।
6 से 8 वर्ग फुटबॉल में किता और 9 से 12 वर्ग मे जामडीह विजेता।
राजनगर (रविकांत गोप): राजनगर में खेलो झारखंड खेलो के तहत दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हो गया ।शाम ढलते ढलते सभी विजेता प्रतिभागियों को शिक्षकों एवं उपस्थित अतिथियों के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया।मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षा विभाग की प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती ममता दुबे,प्रखंड के कई शिक्षक, शिक्षिका ट्रेनर बीआरपी, सीआरपी मौजूद रहे।
दो दिवसीय कार्यक्रम में राजनगर प्रखंड के लगभग सभी स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। शुक्रवार को राजनगर के तीन विभिन्न स्थानों(राजनगर ब्लॉक मैदान,हेलिकॉप्टर नगर मैदान,एवं एकेडमीक स्कूल मैदान)में स्पोर्ट्स एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।वहीं फाइनल मैच ब्लॉक मैदान में खेला गया। जहाँ सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी दौरान बीपीएम ममता दुबे ने बताया कि सरकार की पहल से ग्रामीण स्तर के बच्चों में खेल के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है।मैं उम्मीद करती हूं कि हमारे प्रखंड के खिलाड़ी जिला स्तरीय खेलकूद में भी अव्वल आये,और राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर में खेल कर हमारे झारखंड के साथ साथ हमारे प्रखंड का भी नाम रौशन करे।
वहीं फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में 6 से 8 वर्ग में जामडीह और केशरशोरा विद्यालय के बीच खेला गया।जिसमें जामडीह की टीम विजेता रही।वहीं 9 से 12 वर्ग फुटबॉल टूर्नामेंट किता और सोसोमली के बीच खेला गया।जिसमें किता उच्च विद्यालय की टीम विजेता हुई।
ये दोनों विजेता टीमें आगामी तिथि को जिला स्तर में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में खेलेंगे।
वहीं स्पोर्ट्स में कई छात्र छात्राओं ने जीत हाशिल कर जिला स्तर में खेलने का स्थान बना लिया है।जिसमे दौड़,कबड्डी,हाई जंप, लोंग जंप, तथा अन्य कई विजेता खिलाड़ी शामिल है।
इस आयोजन को सफल बनाने में दीपक कुमार सिंहदेव,रंजीत बास्के,बसंत कुमार महतो,धानीराम महतो,सुधीर बास्के,दिनेश महतो,जोगेन मार्डी,ऋषिकेश महतो,प्रदीप कुमार हेम्ब्रम, सीताराम सोरेन,बैधनाथ मुर्मु, सुदीप मुखर्जी, रंगलाल सतपति, संध्या महतो,सुनीता महाकुड़, अख़लाक़,सुनीता महतो,सर्मिस्ठा घोषाल,शांति जामुदा आदि का सराहनीय योगदान रहा।