Spread the love

मंत्री चम्पई सोरेन ने बगराईसाई में किया माझी परगना भवन का निरीक्षण।भवनक का उद्घाटन कल(शुक्रवार) को होगा।

Advertisements
Advertisements

राजनगर(रिपोर्ट-रवि कांत गोप):- राजनगर प्रखंड क्षेत्र के गम्हारिया पंचायत अंतर्गत बाघरायसाई गांव में करोड़ों की लागत से माझी परगाना भवन का निर्माण होगा। जिसका शिलान्यास आगामी पांच मई को आदिवासी कल्याण सह परिवाहन मंत्री चंपई सोरेन के हाथों किया जायेगा।इस कार्यक्रम का निरीक्षण करने आदिवासी कल्याण सह परिवाहन मंत्री चंपई सोरेन बुधवार को बाघरायसाई गांव पहुंचे। करोड़ों की लागत से बनने वाले माझी परगाना भवन का स्थल निरीक्षण किया।
मौके पर पत्रकारों से बातें करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि माझी परगाना भवन बनने के बाद इस क्षेत्र के माझी, परगाना, मनकी मुंड़ा इस भवन में बैठक कर सकते हैं।इस भवन में लगभग पन्द्रह सौ से दो हजार लोगों के बैठने की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव माझी भवन का भी निर्माण किया जा रहा है।प्रत्येक गांव के जाहेर थान का भी निर्माण किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, मुखिया नमिता सोरेन, बुद्धेश्वर सोरेन, सामुराम टुडू, कारमु पान, नींबु महाकुड़, मिथुन कुंभकार, तपन साहु इसके अलावा प्रशासनिक पदाधिकारी में अंचलाधिकारी धनंजय कुमार, थाना प्रभारी चंदन कुमार आदि उपस्थित थे।

Advertisements