बिजली की आंख मिचौली से राजनगर की जनता परेशान।पिछले तीन दिनों से जनता के साथ साथ सरकारी व स्वास्थ्य सेवा में भी पड़ रहा प्रभाव।
राजनगर प्रखंड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से बिजली की आंख मिचौली से पूरे प्रखंड क्षेत्र की जनता में बिजली विभाग अधिकारियों एवं कर्मियों के प्रति नारजगी देखी जा रही है।जहां एक ओर क्षेत्र की जनता परेशान है।वहीं दूसरी ओर सरकारी व स्वास्थ्य विभाग के कार्य भी प्रभावित हो रहे है।लगातार तीन दिनों से 24 घन्टे में मात्र तीन से चार घन्टे बिजली मिल पा रही है।जिससे कइयों के व्यपार भी प्रभावित हो रहा है।शनिवार को बिजली बंद रहने के कारण प्रखंड कार्यालय में भी अंधेरा परसा रहा।कार्यलय में उपयोग होने वाला कई कंप्यूटर बंद पड़ गया।यहां तक कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी बिजली की आंख मिचौली का प्रभाव पड़ने लगा है।कई इलाजरत मरीज गर्मी से परेशान है।मजबूरन बेड से उतर कर बाहर निकलना पड़ रहा है।हालांकि प्रखंड व स्वास्थ्य केन्द्र में डीजी(जनरेटर)भी उपलब्ध है।लेकिन डीजी का उपयोग सिमित समय तक हो सकता है।लेकिन तीन दिनो से लगातार बिजली कटौती से स्वास्थ्य कर्मीयों को अपने केबिन से बाहर निकल कर बरामदे में कागजी कार्य आदि करने पड़ रहे है।वहीं एक चिकित्सक ने बताया कि बिजली की कटौती से एक्स-रे भी नही हो पा रहा है।
वहीं बिजली कटौती से क्षेत्र जनता में नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का यह भी कहना है कि हल्की बारिश होने से भी यहाँ दिन भर बिजली काट दिया जाता है।और जब जनता बिजली कर्मियों एवं इंजीनियर को फोन से समपर्क करने की कोशिश करते है।तो कोई रिस्पॉन्स भी नही दिया जाता है।यानी फोन रिसीव नही किया जाता है।
Related posts:
