ग्रामीण पुलिस का बेटा बना जिला का तीसरा टॉपर।
इंटर साइंस में अमिर कुमार डोगरा 455 (91%) अंक प्राप्त कर बने जिला का तीसरा टॉपर
राजनगर: इंटर साइंस के परिणाम आने के बाद विद्यार्थियों में कहीं खुसी तो कहीं गम का माहौल रहा।वहीं राजनगर के अमीर कुमार डोगरा ने इंटर साइंस में 455 अंक लाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले के साथ साथ राजनगर प्रखंड का भी नाम रौशन किया है।अमीर कुमार डोगरा कोल्हान इंटर कॉलेज चलियामा के विद्यार्थी है। बता दें कि अमीर कुमार डोगरा एक होनहार छात्र है।जिन्होंने 2020 में मैट्रिक परीक्षा में जिला 2nd टॉपर बने थे। उनके पिता मनोज कुमार डोगरा ग्रामीण पुलिस है।जो राजनगर थाना में कार्यरत है।वहीं अमीर कुमार डोगरा सिविल सर्विस में में जाना चाहते है।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं अपने शिक्षक निरन्जन महतो और जमशेदपुर के कोचिंग टीचर संजय महतो को दिया।वहीं बेटे की सफलता से माता पिता काफी खुश है।
