राजनगर : शादी का झांसा देकर यौन शोषण और तस्वीरें वायरल करने वाला हुआ गिरफ्तार…
रविकांत गोप… ✍️
राजनगर पुलिस प्रशासन ने सोमवार को यौन शोषण कर फोटो, वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हीरासत में भेज दिया।
बता दे कि इस संबंध में पीड़िता ने राजनगर थाना एवं उड़ीसा के बहाल्दा थाना में भी मदद की गुहार लगाई थी । आरोपी युवक उड़ीसा राज्य के मयूरभंज जिले के बहल्दा थाना अंतर्गत गम्हरिया का रहने वाला है। जबकि, पीड़िता राजनगर प्रखंड- बलराम पुर की रहने वाली है। इस मामले को लेकर कुछ दिन पहले ओडीशा के बहलदा थाना में राजनगर थाना क्षेत्र के किन्नरों ने आरोपि युवक की गिरफ्तारी की मांग की थी। जहां पीड़िता के साथ दर्जनों किन्नर न्याय के लिए पहुंची थी । जब पीड़िता को वहां से न्याय नहीं मिला कोई तो किन्नरों ने राजनगर थाना में न्याय के लिए गुहार लगाई।
बता दें कि पीड़िता बलरामपुर में रहने वाली किन्नर की सगी बहन है । इसलिए पीड़िता को न्याय दिलाने राजनगर और जमशेदपुर की कई किन्नरों ने उनका साथ दिया ।
इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम गठित किया । जिसके अनुसंधान के क्रम में कांड के अभियुक्त प्रदोष शेट्टी (उम्र 21 वर्ष) ग्राम-गम्हरिया, थाना- बहलदा, जिला मयूरभंज, उड़ीसा से गिरफ्तारी किया । अभियुक्त के द्वारा पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाना तथा पीड़िता की फोटो तथा वीडियो वायरल किया गया था । जिस संदर्भ में राजनगर थाना कांड संख्या 24/2025 दर्ज किया गया और सोमवार को अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस टीम ने अभियुक्त प्रदोष शेट्टी के मोबाइल को जप्त किया ।
छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला अंचल के पुलिस निरीक्षक शंभू प्रसाद गुप्ता, राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार ए एस आई शिवनाथ सरदार एवं राजनगर थाना के सशस्त्र बल की अहम भूमिका रही।