Spread the love

चार खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन, क्षेत्रवासियों में हर्ष, 27 एवं 28 मई को रजरप्पा में होने वाले प्रतियोगिता का होंगे हिस्सा…

रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)

जिले के भुरकुंडा के चार एथलेटिक्स खिलाड़ियों का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इससे खेल प्रशिक्षक कंचन दास, चयनित खिलाड़ियों के माता-पिता, अभिभावकों सहित क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। मालूम हो कि चयनित चारो खिलाड़ी श्रृष्टि, आस्था, अनीष व आशीष ए ला एंगलाइज विद्यालय के छात्र-छात्राएं हैं। ये सभी खेल सेंसाई कंचन दास से महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में योग, कराटे व अन्य खेलों का प्रशिक्षण लेकर इसका मुकाम को हासिल किए हैं।

मौके पर कंचन दास ने बताया कि 7 मई को रजरप्पा के डीएवी मैदान में इन चारो खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। खिलाड़ियों के चयन पर बिरसा चैक भुरकुंडा स्थित महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में मुख्य अतिथि सुंदरनगर पंचायत के मुखिया व्यास पांडेय व भुरकंडा पंचायत के मुखिया अजय पासवान ने चारो प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया। मौके पर मुखिया व्यास पांडेय व अजय पासवान ने कहा कि खेल-कूद जीवन का अभिन्न अंग होता है।

इससे शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही है यह हमें अनुशासन की भी सीख देता है। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन कर खेलो में भी कैरियर बनाया जा सकता है। मौके पर प्रशिक्षक कंचन दास ने बताया कि चयिनत चारो खिलाड़ी आगामी 27 एवं 28 मई को रजरप्पा में होने वाले राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे। साथ ही अपने प्रतिभा का लोहा मनवायेंगे।