सनातन धर्म हिंदू समाज के साथ हर वक्त खड़ी हूं सुनिता चौधरी
रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार)
श्री श्री राम नवमी पूजा के शुभ अवसर पर सनातन धर्म प्रेमियों के द्वारा गाड़ी में साउंड सिस्टम बाजा लगाकर नगर भ्रमण करने के दौरान प्रशासन के द्वारा साउंड गाड़ी जप्त कर ली गई थी l इसकी सूचना रामगढ़ विधायक सुनिता चौधरी को रामनवमी महासमिति रामगढ़ के अध्यक्ष छोटू वर्मा एवं दीपक मिश्रा के द्वारा रामगढ़ युवा संघ के झांकी कार्यक्रम के उद्घाटन के सूचना दी गई। कहा की प्रशासन द्वारा साउंड सिस्टम गाड़ी जप्त कर ली गई। जिसके विरोध में हम सभी अखाड़ा वाले से साउंड सिस्टम एवं लाइट को बंद करवा कर प्रशासन की विरोध कर रहे हैं। आप कृपया कर जिला उपायुक्त, जिला प्रशासन से बात कर जब्त वाहन को छुड़वाने का कार्य करें। हम सभी चट्टी बाजार में सभी सनातन धर्म प्रेमियों के साथ खड़े हैं। रामगढ़ थाना की घेराव करने जा रहे हैं।
रामगढ़ विधायक सुनिता चौधरी तुरंत चट्टी बाजार पहुंचकर बजरंगी भाइयों के साथ धरना स्थल पर बैठ गई। वहीं जिला उपायुक्त पदाधिकारी माधुरी मिश्रा से बात कर जब्त वाहन को छुड़वाने का आग्रह किया। नगर सचिव नीरज मंडल ने कहा कि हम सभी श्री राम भक्त रामगढ़ विधायक सुनिता चौधरी का धन्यवाद देते हैं। विगत देर रात्रि रामगढ़ जिला प्रशासन के द्वारा रामनवमी समित का जो साउंड सेटअप जप्त कर लिया गया था। जिसके विरोध में सैकड़ों की संख्या में श्री राम भक्त सड़कों पर उतर आए थे। जैसे ही विधायक सुनीता चौधरी को जानकारी हुई मामले की गंभीरता को समझते हुए। तुरंत उन्होंने रामगढ़ डीसी से फ़ोन से संपर्क कर जप्त किए साउंड सिस्टम गाड़ी को छोड़ने का आग्रह किया गया। कहा गया कि रामनवमी महापर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सभी सनातन धर्म प्रेमियों के द्वारा साउंड गाना बजाए जा रही हैं।
जिस पर बेवजह परेशान करना उचित नहीं हैं। इसलिए रामनवमी महापर्व शांति एवं धूमधाम से रामगढ़ की जनता मना सकें। इसके लिए उचित पहल करते हुए जब्त वाहन को छोड़ने का कार्य करें। मौके पर जिला प्रशासन ने भी विधायक सुनीता चौधरी के आग्रह को सुनते ही। तुरंत जब्त किए हुए। साउंड सिस्टम गाड़ी को छोड़ दिया गया। मौके पर सभी सनातन धर्म प्रेमी जय घोष, जय श्री राम के नारा लगाते हुए नगर भ्रमण के लिए निकल पड़े।
विधायक सनिता चौधरी ने जिला प्रशासन एवं इस माहौल को संभालने वाले सभी राम भक्तों को उन्होंने विशेष धन्यवाद दिया गया। मौके पर आजसू नेता विमल बुधिया, अरुण अग्रवाल, नीरज मंडल, लालू शर्मा, कुलदीप वर्मा, अनुपमा सिंह, राजेश गोयनका, रोहित सोनी, राजेश महतो, प्रभात अग्रवाल, डीया महतो, साजन शर्मा, बीजू गोइंका, बीजेपी नेता संजय सिंह, बिनोद मिश्रा, राजेश ठाकुर, साहित सैकड़ों राम भक्त मौजूद थे।
