शिक्षा से ही देश और समाज का विकास होता हैं सुनीता चौधरी . . .
रामगढ़ : इन्द्रजीत
जिले के दुलमी प्रखण्ड के ग्राम बेयांग स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेयांग में 14 लाख 69 हजार के लागत से जिला खनिज मद द्वारा निर्माण होने वाले चाहरदीवारी का शिलान्यास मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक सुनिता चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि इंद्रदेव साव तथा पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्री ब्रह्मदेव महतो के द्वारा विधिवत नारियल फोड़कर किया गया।
इससे पूर्व विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा अतिथियों के आगमन पर फूल माला से भव्य स्वागत किया। इस क्रम में रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने विद्यालय के कक्षाओं का जाकर विद्यार्थियों से मुलाकात कर समस्यायों से अवगत हुई। सुनिता चौधरी ने कहा कि कहा कि बिना शिक्षा के कोई भी समाज व देश आगे नहीं बढ़ सकता। इसलिए चाहे कितनी भी कठिन से कठिन परिस्थितियां क्यों ना आ जाएं, अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य करें। इस चहारदीवारी का निर्माण पूरा हो जाने से स्कूल परिसर बिल्कुल सुरक्षित हो जाएगा। विद्यालयों में बेहतर शिक्षा का लाभ छात्र-छात्राओं को प्राप्त हो इसके लिए हमलोग सजग एवं सक्रिय है। उक्त मौके पर आजसू पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष पंकज कुमार, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धर्मनाथ महतो, प्रधानाध्यापक निरलय पांडे ब्रजेश कुमार सिन्हा, सुखदेव महतो देवकीनंदन महतो, जागेश्वर साहू, उपस्थित थे।