Spread the love

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला कारा समिति की बैठक  . . .

  • रामगढ़ : इन्द्रजीत

जिले के उपायुक्त पदाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला कारा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिला कारा समिति की बैठक के दौरान उपायुक्त पदाधिकारी माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय के द्वारा उपकारा रामगढ़ में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली गई। इसी दौरान उपायुक्त पदाधिकारी ने उप कारा रामगढ़ में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों, स्वास्थ्य उपकरणों, लाइटिंग आदि के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को कारा का संचालन नियामानुसार सुनिश्चित करने एवं इससे संबंधित प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी सामान्य शाखा, उपकारा रामगढ़ के अधिकारियों, जिला कारा सुरक्षा समिति के सदस्यों, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, एसएमपीओ सहित अन्य उपस्थित थे।

You missed