Spread the love

विधि-व्यवस्था बनाए रखने में मुस्तैदी से डटी रही पुलिस  . . .

  • रामगढ़ : इन्द्रजीत
  • Ramgarh: Indrajit

झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन की ओर से बुलाए गए। झारखंड बंद की सफलता को ले पीटीपीएस पतरातू न्यू मार्केट चैक एवं पतरातू लेक रिसॉर्ट डैम स्थित पतरातू रांची मुख्य मार्ग पर बंद समर्थक छात्र नेता छात्रों के संग शनिवार को सड़क पर उतरे। इस दौरान छात्र नेता और उनके समर्थक छात्रों ने सड़कों पर चलने वाले सभी वाहन चालकों से झारखंड बंद होने की बात का हवाला देते हुए वाहन नहीं चलाने और बंद को समर्थन देने की मांग की। इस दौरान बंदी के समर्थकों द्वारा जमकर नारे भी लगाए गए। साथ ही 60-40 नियोजन नीति को वापस करते हुए खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करने की मांग की गई। बंद समर्थक छात्रों ने कहा कि झारखंड को बने 23 साल हो गए लेकिन आज तक सरकार यहां के युवाओं के लिए एक नियोजन नीति भी नहीं बना सकी। कथित तौर पर प्रस्तावित 60-40 के अनुपात में नियोजन नीति लाने की तैयारी में राज सरकार है। जिसका यहां के छात्र समुदाय विरोध करते हैं और इसे लेकर ही झारखंड बंद बुलाया गया है। इस दौरान कई मुख्य सड़कों को बंद समर्थकों ने बाधित करने का प्रयास किया ताकि बंद को सफल बनाया जा सके। बंद किए गए जगहों पर बंद समर्थकों ने सड़क को बांस-बल्ली से बाधित कर सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। लेकिन पतरातू पुलिस के मुस्तैदी के कारण बंद समर्थकों को ज्यादा देर सड़क जाम नहीं करने दिया गया। सड़क जाम किए जाने के दौरान बड़े वाहनों के साथ-साथ छोटे गाड़ियों के परिचालन पर भी असर देखा गया। बंद को लेकर पतरातू थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने दल-बल के साथ मुस्तैद डटे थें। पुलिस ने बंद समर्थकों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को खुलवाया और वाहनों का परिचालन शुरू करवाया गया।

Advertisements

You missed