Ranchi : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 3 सितंबर से प्रारंभ होगी । इस सिलसिले में मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में सत्ता पक्ष की बैठक हुई ।इस बैठक में सरकार के घटक दलों- झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के मंत्री-विधायक शामिल हुए ।
बैठक के दौरान सत्र के सुचारू संचालन को लेकर विस्तार से विचार विमर्श हुआ । इस मौके पर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएनसिंह, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मंत्री जोबा मांझी, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री श्री बादल पत्रलेख, मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के अलावा विधायकों में लोबिन हेम्ब्रम, श्री दिनेश मरांडी, स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन,सीता सोरेन, सरफराज अहमद सुदिव्य कुमार सोनू, मथुरा प्रसाद महतो, समीर मोहंती, रामदास सोरेन, संजीव सरदार, सविता महतो, दीपक बिरुआ, श्री निरल पूर्ति, दशरथ गगराई, जिगा सुशरण हो जयमंगल सिंह, बंधु तिर्की , प्रदीप यादव और श्री ग्लेन जोसफ और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर मौजूद थे ।
Related posts:
