डॉ.विमल कुमार सहित जमशेदपुर में रह चुके 6 डीएसपी को मिली आईपीएस में प्रोन्नति…
रांची डेस्क : झारखंड के 24 डीएसपी की एसपी रैंक में प्रोन्नति हो गई है. इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा बुधवार को प्रोन्नति पाकर आईपीएस बने 24 अधिकारियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है. डीएसपी से आईपीएस बने 24 अधिकारियों में छह को 2017 बैच, 12को 2019 बैच और छह को 2020 बैच दिया गया है.
जानें किसे मिला कौन सा बैच : 6 आईपीएस को मिला 2017 बैच : सरोजनी लकड़ा,एमेल्डा एक्का,सादिक अनवर रिजवी,अरविंद कुमार सिंह विकास कुमार पांडेय, विजय आशीष कुजुर
12 आईपीएस को मिला 2019 बैच
दीपक कुमार शर्मा, राजकुमार मेहता, शंभू कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह, पूज्य प्रकाश
सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडे, अनिमेष नैथानी
6 आईपीएस को मिला 2020 बैच
अजय कुमार , आरिफ एकराम, डॉ विमल कुमार,मनीष टोप्पो,कैलाश करमाली,
पीतांबर सिंह खेरवार…
आज झारखंड कैडर के प्रोन्नत हुए 24 डीएसपी में वर्तमान में विशेष शाखा में डीएसपी डाॅक्टर विमल कुमार को भी आईपीएस 2020 बैच में प्रोन्नति मिली है.डॉक्टर विमल पहले जमशेदपुर में जून 2016 से अगस्त 2018 तक लाॅ एंड आर्डर डीएसपी के पद पर रह चुके हैं तो वहीं 2020 बैच पाने वालों में कैलाश करमाली डीएसपी हेडक्वार्टर-2 और पितांबर खेरवार मुसाबनी डीएसपी के पद पर रह चुके हैं.
इसके अलावा 2019 बैच पाने वालों में डीएसपी अमित सिंह भी जमशेदपुर में डीएसपी पटमदा तो अनिमेष नैथानी और अनुदीप सिंह सिटी डीएसपी रह चुके हैं.