टाटीसिलवे गोलीकांड का खुलासा. 13 जून को बाइक सवार दो युवक ने दहशत फैलाने की नियत से फायरिंग की थी …
रांची। अर्जुन कुमार
टाटीसिलवे गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बीते नीयत से13 जून को बाइक सवार दो युवक ने दहशत फैलाने की टाटीसिलवे माया मेडिकल हॉल एवं आगे महिलोंग जाकर एक बाइक गैरेज में भी गोली चलाई थी। पुलिस ने इस गोलीकांड में शामिल टाटीसिलवे आदर्शनगर निवासी अयोध्या प्रसाद के पुत्र अभिषेक रंजन, बीआईटी मेसरा निवासी नवनेहाल सिंह एवं एक अन्य राजू गुप्ता को गिरफ्तार कर ली है। राजू पूर्व में टाटीसिलवे में कबाड़ी दुकान चलाता था। इस कांड का मास्टर माइंड राजू ही था।
राजू कुमार का टाटीसिलवे थाना के अलावा गोंदा सदर व सुखदेव नगर थाना में भी आपराधिक रिकॉर्ड पाया गया है । नवनेहाल सिंह का बी आई टी ओपी में भी आपराधिक रिपोर्ट दर्ज है । गोली कांड में पुलिस 01 अवैध देशी पिस्टल , 01 जिन्दा गोली 01 खोखा 01 गोली का अग्रभागापिलेट) 03 मोबाईल घटना के समय अपराधकर्मियो द्वारा पहना हुआ वस्त्र एवं जूता घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल का विंड शील्ड बरामद किया गया ।
छापामारी दल में मुमल राजपुरोहित, सहायक पुलिस अधीक्षक (मु०) प्रथम राँची पु०नि० महेन्द्र कुमार करमाली, थाना प्रभारी टाटीसिलवे पु०अ०नि० रवि कुस्कु, टाटीसिलवे थाना पु०अ०नि० पंकज चौधरी, टाटीसिलवे थाना हव0 / 83 विमलेश कुमार चौधरी मनीष कुमार देव, संजीत कुमार राय, टाटीसिलवे थाना तकनिकी शाखा राँची की टीम शामिल थे ।
