Spread the love

नौ दिनों में कल्लू हत्या का टाटीसिल्वे पुलिस ने किया खुलासा, एक अवैध देशी पिस्तौल एवं कट्टा और 19 गोली के साथ अपराधी को तमाड़ से किया गिरफ्तार…

नामकुम (अर्जुन कुमार): रांची जिले के टाटीसिल्वे थाना अर्न्तगत विगत 3 मार्च को अनील यादब उर्फ कल्लू को अपराघी ने सिर पर गोली मार कर हत्या कर दिया था । जिसका आज शाम को टाटीसिल्वे थाना ने खुलासाप करते हुये । बताया की अभिषेक कुमार पासवान को तमाड़ से गिरफ्तार किया । वही थाना प्रभारी महेन्द्र करमाली ने बताया की अपराधी के पास से एक अवैध देशी पिस्तौल और अवैध कट्टा के साथ 19 जिन्दा गोली और हत्या के दौरन जेएच ओ एस बीएल 3014 इनोबा को बरामद किया । वही पुछताछ से पता चला की अनिल यादव के साथ जमीन विवाद चल रहा था । मौका देखकर अपराधी ने अनिल यादव को गोली मारी । छापामारी दल में शामिल,मुमल राजपुरोहित, सहायक पुलिस अधीक्षक, नि० सुनील कुमार तिवारी, थाना प्रभारी नामकुम,पु०नि० महेन्द्र कुमार करमाली, थाना प्रभारी टाटीसिलवे, पु०अ०नि० ब्रजेश कुमार, थाना प्रभारी अनगडा ,पु०अ०नि० रवि कुस्कू, टाटीसिलवे थाना,पु०अ०नि० पंकज चौधरी, टाटीसिलवे थाना, स०अ०नि० बलेन्द्र कुमार, तकनिकी शाखा राँची के साथ पुलिस बल शामिल थे ।

 

 

You missed