मासु गांव में मंडा पुजा धूमधाम से हुआ सम्पन्न…
राँची:अर्जुन कुमार
राँची । राजधानी राँची के अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत हेसल पंचायत के मासु गांव में मंडा पुजा समारोह धार्मिक अनुष्ठान लोटन सेवा धुंवा शुंवा फुलखुन्दी झुलन जतरा और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ । मासु ग्राम प्रधान सह पहान पुजारी देवराज पहान ने बताया मंडा पुजा हमलोग पूर्वजों के समय से करते आएं हैं इसमें भगवान शंकर और पार्वती का मिलन होता है भगवान शंकर को अपनी भक्ति की शक्ति से खुश करने के लिए सप्ताह भर पुजा की जाती है पुजा के दौरान भक्त अपना शरीर को कष्ट देतें हैं ।
हमलोग भी पूर्वजों का यह परंपरा निभाते आ रहें हैं और नया पीढ़ी को भी इसके लिए प्रेरित कर रहें हैं ताकि परंपरा बरकरार रहें । बता दें कि मंडा पुजा में भोक्ता दहकते हुए आग के अंगारे में नंगे पांव चलतें हैं ।
वही शिव मंडा पुजा समिति के अध्यक्ष मुलु महतो, सचिव विशेश्वर मुंडा, कोषाध्यक्ष अमरनाथ महतो व संरक्षक मासु, ग्राम प्रधान देवराज पहान, पंचायत समिति सदस्य मदरा मुंडा, गोपाल महतो, रितु महतो, जीतराम महतो ,अजित महतो ,जगरनाथ महतो ,लालनाथ महतो, इंद्रदेव महतो, तिलक महतो, वीरेंद्र महतो ,प्रभात महतो ,शिबू महतो ,अगमलाल महतो ,रामचरण महतो , देवीअर्पणा सोलंकी ,सरिका देवी, तीजन देवी,आदि लोगों का कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान रहा ।