Spread the love

उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन के नाम पर लिया पैसा हूआ वापस-आरती कुजूर…

राँची/नामकुम:अर्जुन कुमार प्रमाणिक

Advertisements

राँची/नामकुम । बुधवार को राजधानी राँची के नामकुम प्रखण्ड अंतर्गत सोदाग गांव के अखाड़ा में एक बैठक हुई,बैठक में विगत दिनों तुपुदाना चौक स्थित इंडेन गैस एजेंसी के द्वारा उज्जवला गैस कनेक्शन के नाम पर प्रति लाभुक 500 रुपए लेने की जानकारी ग्रामीणों को मिली थी।

समाजसेवी गणेश तिग्गा,आरती कुजूर,अंजली लकड़ा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी से किया था प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मामले की जांच कर करवाई करने का आश्वासन दिया था।मामले की जानकारी मिलने पर गैस एजेंसी संचालक ने भी मामले की जांच की ग्रामीणों से भी पूछताछ किया और उज्जवला गैस कनेक्शन देने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया।

ग्रामीणों के साथ अगुवागनों ने आम ग्रामीणों से लिए पैसा वापस करने की मांग की जिसे संचालक ने मान लिया था । सोदाग अखड़ा में समाजसेवी गणेश तिग्गा, मोती सिंह की अध्यक्षता में गैस एजेंसी के संचालक द्वारा भेजे गए प्रमोद और अंजली ने लाभुकों से लिया पैसा वापस किया।उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि उज्जवला योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।

इस योजना के नाम से अवैध वसूली गलत है यह योजना महिलाओं के लिए उनके स्वास्थ्य को देखते हुए केंद्र सरकार ने दिया था किंतु गांव के आम ग्रामीण महिलाओं जो बहुत सीधे होते हैं उनसे पैसा का वसूली करना सरासर गलत है। एजेंसी के द्वारा आगे से किसी प्रकार की शिकायत ना हो इसका ख्याल रखा जाए l समाज सेवी गणेश तिग्गा ने कहा की इसके पूर्व जब भी उज्ज्वला योजना के लाभुकों को नया गैस कनेक्शन दिया गया था तो एक भी पैसा नहीं लिया गया था किंतु इस बार तुपुदाना गैस एजेंसी के कर्मचारियों के द्वारा अवैध वसूली सरासर गलत है।

आचार संहिता के पूर्व दिए गए आवेदन पर अब जाकर कार्रवाई हुई इसके लिए उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को धन्यवाद दिया।साथ ही इस प्रकार में किसी भी तरह की कोई शिकायत हो तो फोन नंबर 9905784606 पर सूचना देने का अपील किया।

अंजलि लकड़ा ने कहा कि न सिर्फ उज्ज्वला योजना बल्कि इस प्रकार की किसी भी योजना में अवैध वसूली होती है तो लोगों को एक दूसरे को बताना चाहिए ताकि अवैध पैसा लेने वालों पर डर बना रहे हैं l गैस एजेंसी के मुकेश ने कहा कि उनके कर्मचारियों द्वारा यह जो कार्य किया गया है। समाज के लिए निंदनीय है ।आगे से कभी भी किसी प्रकार की शिकायत हो तो वह सीधे उनके फोन पर इस प्रकार की सूचना देने और जो गलत करते हैं उसके खिलाफ आवाज उठाने की बात कही।

Advertisements

You missed