राजधानी रांची में लगातार बढ़ रहा अपराध, बेखौफ और बेलगाम हुए अपराधी, पुलिस दिख रही बेबस
रांची डेस्क – राजधानी रांची में अपराधी लगातार वारदात करने से हिचक नहीं रहें है. शहर में अपराध करना अब मानो आम हो गया है. इनके सामने पुलिस लगता है बेचारी बन गई है. या कहे अपराधियों के सामने बेबस है.
शुक्रवार को अपराधियों ने अपर बाजार में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गए.मृतक का नाम दीपू साहू है और वह सुखदेव नगर थाना इलाके का रहने वाला है. बताया जा रहा है की वह अपने दोस्तों के साथ सो रहा था, तब ही अपराधियों ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी और हिन्दपीढ़ी के रास्ते भाग गए . फिलहाल, पुलिस अपराधियों की तलाश में है.
वही रांची में ही एक प्रज्ञा केंद्र संचालक को बदमाशो ने गोली मारकर जख़्मी कर दिया. घायल शख्स का नाम प्रदीप यादव है.जिसका बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. ये वारदात बुढमू ठाकुरगाँव मुख्य पथ के पास निलय कॉलेज के पास की है.
