Spread the love

नेताजी सुभाष मंच के चेयरपर्सन पूर्व आयुक्त विजय कुमार सिंह और अध्यक्ष पीके नंदी ने दिया गुंजा कुमारी पासवान को चेक …

 

आदित्यपुर (ए के मिश्रा)  नेताजी सुभाष मंच की ओर से आज आदित्यपुर के एक रेस्टोरेंट में मंच के Chairman पूर्व कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह की उपस्थिति में बैठक हुई. मंच के अध्यक्ष पीके नंदी ने बताया कि गुंजा कुमारी पासवान नाम की एक मेधावी छात्रा जिसकी पूरी पढ़ाई का जिम्मा मंच ने अपने हाथ में ले लिया, उसे श्रीनाथ विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए 27500.00 का चेक मंच के चेयर पर्सन पूर्व आयुक्त विजय कुमार सिंह एवं अध्यक्ष पीके नंदी द्वारा दिया गया।

Advertisements

इसके अलावा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के स्वतंत्रता आंदोलन और उनकी रचना आजादहिन्द फौज का अज्ञात इतिहास, अन्य अनेक क्रांतिकारी शहीदों की देश की आजादी का गौरवशाली इतिहास स्कूल और कॉलेज की किताबों में शामिल किया जाना चाहिए,

उक्त बातें उपस्थित सभी पदाधिकारी सदस्यों ने एक स्वर में निर्णय लेते हुए प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग करने की बातें कहीं। जिसके लिए मंच द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। मंच का लक्ष्य कम से कम 2 लाख हस्ताक्षर युक्त पत्र देश के राष्ट्रपति, पीएमओ और मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। बैठक में कुछ अन्य सामाजिक मुद्दे पर भी कार्यक्रम करने की योजना बनाई गई l
बैठक में मुख्य रूप से मंच के मंच के चेयरपर्सन पूर्व आयुक्त आयुक्त विजय कुमार सिंह पीके नंदी पीएन झा
अनिल सिंह एस सेन संजय वर्धन presented person –P.N.JHA, असीम राय ANIL SINGH, S.SEN, SANJAY BARDHAN, मिसटु मुखर्जी अजंता सेन कमल दास संदीप राय सीताराम लोहारा लिपि हेंब्रम एस पासवान आदि उपस्थित रहे ।

Advertisements

You missed