चतरा मंडल कारा में राजू तुरी की सदर अस्पताल में मौत,
परिजन ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप…
रांची डेस्क (कृष्ण कुमार शर्मा) चतरा मंडल कारा में बंद एनडीपीएस एक्ट के आरोपी राजू तुरी की अचानक तबियत बिगड़ने से सदर अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया । वही बताया जा रहा है कि वह एक माह से जेल में बंद था, परिवार वालों ने जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है. ।
जानकारी के अनुसार राजू तुरी दो नवंबर को पत्थलगड्डा पुलिस ने उसके घर से छापामारी कर दो किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया था. राजू किडनी समस्या से ग्रसित था. उसका इलाज चल रहा था, लेकिन मंडलकारा में उसका इलाज नहीं किये जाने के कारण शनिवार को अचानक पेट में दर्द हुआ. जिसके बाद मंडलकारा प्रशासन ने आनन-फानन में इलाज के लिए चिकित्सक को बुलाया. चिकित्सक ने उसकी स्थिति को देखते हुए रेफर करने की बात कही, लेकिन उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसको लेकर मृतक के परिवार वालों ने लापरवाही का आरोप लगाया है.
Related posts:
