Spread the love

पथ की चौड़ीकरण हो जाने से दुर्घटना की कमी:विधायक राजेश कच्छप…

राँची:अर्जुन कुमार

राँची । राँची लोकसभा क्षेत्र  के सांसद संजय सेठ व खिजरी विधायक राजेश कच्छप के गरिमामयी उपस्थिति में झारखण्ड सरकार के पथ प्रमण्डल, रांची (ग्रामीण) अन्तर्गत रांची-पुरुलिया पथ (नामकुम आर.ओ.बी. से अनगड़ा सेक्शन) फोर लेन डिवाईडेड कैरिजवे में चौड़ीकरण कार्य (पुलों के निर्माण, युटिलिटी शिफिटंग एवं रिसेटमेंट और रिहैबिलिटेशन सहित) योजना की शिलान्यस दुर्गा सोरेन चौक लोवाडीह में किया गया ।

सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार निरंतर जनहित में कार्य कर रही है। पथ की चौड़ीकरण हो जाने से दुर्घटना की कमी होगी। विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि  पथ की लम्बाई 17.700 किमी., चौड़ाई 20 मीटर, जिसमें 02 पुल एवं 18 पुलियाओं तथा नाली की लम्बाई 28005 मीटर की होगी। योजना की लागत 1,57,26,74,892 की लागत से बनेगी। योजना को दो वर्ष में पूरी की जायेगी।

मौके पर पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश, रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश किरण महतो, पूर्व पार्षद कुलभूषण डुंगडुंग, विधायक प्रतिनिधि रंजीत बड़ाईक, अनगड़ा विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मुण्डा, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अनगड़ा एतवा उरांव, दीपक राणा, चमन रजक, शिवदास गोस्वामी, यूनुस अंसारी, बीरु साहू, मंटू लाला, बंशीधर ठाकुर, साकिर अंसारी, सुनील उरांव, पंचू तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisements

You missed