Spread the love

रंगामाटी बरवाटोली में श्री रामकृष्ण सत्संग सम्मेलन का आयोजन…

अनगड़ा (अर्जुन कुमार) । प्रखण्ड के नवागढ़ आदर्श आदिवासी पंचायत के रंगामाटी बरवाटोली में श्री रामकृष्ण सत्संग सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ठाकुर मॉं स्वामी के फोटो पर वेदमंत्र उचारण के साथ पुष्प अर्पित कर की गई। उसके बाद रामकृष्ण वचनामृत से वाणी पाठ ब्रह्मचारी देवात्मचौतन्य महराज ने किया । उन्होंने कहा जैसे मंदिर में, अंधेरा नहीं होना चाहिए वैसे ही देहरूपी मंदिर में ज्ञान रूपी दीप को हमेशा जला कर रखना चाहिए ताकी ब्रह्ममयी का रूप हमें दर्शन हो सके। विश्वास के बल पर हनुमान जी श्री राम नाम लेकर समुन्द्र लाँघ गए ।

प्रार्थना करना चाहिए जैसे बच्चा माँ से जिद करता है। जन्म और मृत्यु के समय हाथ खाली रहता है। बीच में है संसार दो पाटन के बीच में सब पीस जाते हैं पर भगवान रूपी खूँटे से सटे रहने से संसार में पीस जाने की दुर्गति से रक्षा होती है । बरवाटोली विवेकानंद सेवा संघ के सचिव संतोष बेदिया तत्पश्चात कुच्चू रामायण मंडली से मुरलीधर जी के नेतृत्व में रामायण के शबरी- बेर प्रसंग को गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया स्वामी राघवेंद्रानन्द जी महराज संपादक रामकृष्ण मिशन महाकाल लोक उज्जैन मध्यप्रदेश ने कहानी के माध्यम से भक्तों को मंन्त्र मुग्ध कर दिया कर्यक्रम को सफल बनाने मे मुखिया भुवनेशवर बेदिया, नरेन्द्र नाथ बेदिया, हरिलाल बेदिया, लखिराम,बेदिया, हरिचण बेदिया, कृष्णा बेदिया, जगदीश भोगता, रोहित शाही मुण्डा, साहेब मण्डल, सुदिप्त सेनगुप्ता, सोनी कुमारी, सोमरा बेदिया, पहलु बेदिया, सुगन देवी, रिता देवी, गीता देवी, सुबोध बेदिया आदि का अहम योगदान रहा।

Advertisements

You missed