Spread the love

इस देश के किसान भारत के सबसे बड़े सेवक हैं: अनुराधा मुंडा

अनगड़ा (अर्जुन कुमार सिंह) मोबाइल एग्रीकल्चर स्कूल एंड सर्विसेस लालगड़ अनगड़ा में, उद्यान विकास योजना के तहत उद्यान मित्र,बागवान मित्र, कृषकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान उद्यानिक सब्जियों, मसाले, फल, फूल तथा औषधीय- जड़ी-बूटी फसलों की उन्नत किस्मों की तैयारी, बीज उपचार, पौधों के जड़ों के उपचार, मल्चिंग, जैविक खेती के विषय में विस्तृत जानकारी दी । समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा ने उद्यान के प्रशिक्षण को बागवान मित्र, उद्यान मित्र तथा कृषकों के लिए महत्वपूर्ण बताया भारत के किसान इस देश के बहुत बड़े सेवक हैं और आपने जो सीखा उसे दूसरों को भी सिखाए कृषि क्षेत्र ही आज तक भारत को मजबूत बनाकर रखी है।

Advertisements

डी ए ओ रांची विकाश कुमार ने कहा बागवान मित्र तथा उद्यान मित्र फल एवं सब्जियों की उन्नत प्रजाति, बीज उपचार, नर्सरी को तैयार करने सम्बन्धित प्रशिक्षण प्राप्त करके ग्रामीण स्तर पर किसानों को प्रशिक्षित कर सकते हैं। प्रशिक्षित किसानों को प्रमाण पत्र दिया गया, कार्यक्रम में चिलदाग पंचायत मुखिया दुर्गा पाहन, मास संचालक विजय भरद्वाज, भाजपा नेता रामसाय मुंडा , संदीप कुमार सहित सैकड़ों प्रशिक्षु किसान सामिल थे।

 

Advertisements

You missed