Spread the love

ग्रामीण परिवेश की अध्ययन एवं अभ्यास का तीन दिवसीय आवासीय भ्रमण का समापन…

रॉंची: अर्जुन कुमार

रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द शैक्षणिक एवं शोध संस्थान,मोराबादी, राँची के ग्रामीण विकास एवं प्रबंधन के 25 विद्यार्थियों ने अनगड़ा प्रखण्ड के सिरका पंचायत अन्तर्गत गाँधीग्राम एवं मसनिया गाँव का ग्रामीण परिवेश की अध्ययन एवं अभ्यास हेतु तीन दिवसीय 12 अक्टूबर 23 से 14 अक्टूबर 23 तक आवासीय भ्रमण किया। इस दौरान संस्थान के विद्यार्थियों ने सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन (पीआरए) के माध्यम से ग्रामीण जीवन के विभिन्न घटकों का अध्ययन एवं अभ्यास किया।

संस्थान के विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को योग के महत्व,स्वास्थ, स्वच्छता, सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। मौके पर इस भ्रमण का नेतृत्व कर रहे डॉ. सुरेश कुमार महतो और डॉ. कोस्तब मजूमदार ने ग्रामीणों को बताया कि रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द शैक्षणिक एवं शोध संस्थान, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त एक डिम्ड विश्वविद्यालय हैं जिसकी एक विस्तारित शाखा ‘कृषि ग्रामीण एवं आदिवासी विकास संकाय केन्द्र, मोराबादी, राँची, में स्थित है। संस्थान द्वारा कृषि, ग्रामीण, आदिवासी विकास एवं प्रबंधन की विभिन्न पाठ्यक्रम एवं कृषि स्नातक पाठ्यक्रम चलाये जाते हैं तथा इन पाठ्यक्रमों में ग्रामीण परिवेश के अध्ययन एवं अभ्यास हेतु विद्यार्थियों को किसी भी ग्राम में आवासीय भ्रमण कर वहां के ग्रामीण जीवन के विभिन्न घटकों का अध्ययन एवं अभ्यास करना उनके पाठ्यक्रम की उपाधि हेतु अनिवार्य है।

इस अवसर पर मुख्य रूपगाँव के वार्ड सदस्य- रेणु देवी,वरिष्ठ अनुभावी शिक्षक रामचन्द्र महतो और ग्राम प्रधान-शिवा मुण्डा सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने भाग लिया। इसके अलावे संस्थान के दो शिक्षक डॉ. सुरेश कुमार महतो और डॉ. कोस्तब मजूमदार के साथ-साथ अंकित तिर्की, सहेली नस्कर, संजय कुमार,अश्विनी कुमारी, दिप्तजीत पॉल, गौतम कुमार, कन्हाई मुण्डा, लइनी मैती, नंदिता डे, नवीन रॉय, नुपुर दत्ता,पंकज कुमार महतो, पूनम कुमारी, राजेश बेदिया, रिम्पा मोदक, रुपेली महन्ता, शक्तिधर महतो, शुभम रॉय, सेनल कुमार साहु, सूरज कुमार, सूरज मुण्डा, सुरजीत नाग, उपासना भट्टाचार्या, विक्की कुमार,विकास कुमार महतो आदि मौजूद थे।

Advertisements

You missed