Spread the love

जिले में वर्ष 2023 की मैट्रिक टॉपर रही सरायकेला सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय की छात्रा रश्मिता पति, डॉक्टर बनकर स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना को करना चाहती है साकार…

सरायकेला Sanjay। झारखंड अधिविध परिषद के वर्ष 2023 के मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का नतीजा आते ही सरायकेला में कहीं खुशी तो कहीं गम का आलम देखा गया। वही काफी मशक्कत तक परीक्षार्थी और अभिभावक सहित विद्यालय प्रबंधन भी नतीजा जानने के लिए लगा रहा। जिसमें इस वर्ष जिले के मैट्रिक का परीक्षा फल संतोषजनक और उत्साहवर्धक बताया गया। जिला मुख्यालय सरायकेला में भी माध्यमिक परीक्षा का परीक्षा फल उत्साहवर्धक रहा। जिसमें सरायकेला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय का शत प्रतिशत नतीजा रहा है।

Advertisements

जिसमें परीक्षा में शामिल सभी 132 छात्र छात्रा उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। सभी छात्र छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए विद्यालय के प्राचार्य पार्थ सारथी आचार्य और उप प्राचार्य तुषार कांत पति ने बताया कि विद्यालय की रश्मिता पति कुल 96.20 प्रतिशत 481 अंक हासिल कर जिला टॉपर रही है। रश्मिता के पिता राम कृष्ण पति एक फार्मासिस्ट है। और माता कुशल गृहणी हैं। रश्मिता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए बताया है कि वह आगे चलकर कुशल डॉक्टर बनना चाहती है।

जरूरतमंदों की सेवा करते हुए स्वस्थ राष्ट्र की संकल्पना को साकार करना चाहती है। सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला की वर्षा सिंह 95.40%, राज प्रधान 93.20%, ममता कुमारी मुंडा 92.60%, देवाशीष मिश्रा 91.80%, मुकुंद बिहारी महतो 91.60%, सक्षम पड़िहारी 90.60%, सुप्रिया सिंह मोदक 90.40%, शुभम कुमार पति 90.40% और कुंदन कुमार महतो 90% अंक हासिल कर विद्यालय के टॉप टेन रहे हैं।

Advertisements

You missed