Spread the love

 

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से संबंधित

समीक्षा बैठक, शिविर के माध्यम से कुल 159507 आवेदन प्राप्त

हुए  150573 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया, 8934

आवेदन प्रक्रियाधीन है ….

===========================================================================

Advertisements
Advertisements

साहिबगंज (रणविजय गुप्ता,संथाल ब्यूरो )समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की स्थिति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान बताया गया कि जिले के विभिन्न पंचायतों में लगाए गए शिविर के माध्यम से कुल 159507 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 150573 थी आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है जबकि 8934 आवेदन प्रक्रियाधीन है वही ज़िले में कुल डिस्पोजल 94 % हुआ है।

इसी क्रम में उपायुक्त रामनिवास यादव ने प्रखंड वार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की जहां बताया गया कि बरहेट 100% पतना प्रखंड में 100%, राजमहल नगर पंचायत में 100% एवं साहेबगंज नगर परिषद 100% मामलों का निष्पादन कर दिया है। जबकि बरहरवा प्रखंड 99 बोरियो प्रखंड 99, मंडरो प्रखंड में 97,राजमहल प्रखंड में 98, साहिबगंज 90,उधवा 93 % मामलों का निष्पादन सुनिश्चित कर दिया है। वहीं बचे हुए प्रखंडों से निष्पादन की प्रक्रिया की जानकारी ली गई। वही उपायुक्त ने योजना बार समीक्षा करते हुए भी जिन योजनाओं में प्रगति धीमी है एवं समस्याओं का निष्पादन कम हुआ है उसका निष्पादन 02 दिनों के भीतर करने का निर्देश दिया।

इस बीच संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक से मैट्रिक एवं प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत लंबित आवेदन की समीक्षा करते हुए दोनों योजनाओं को गंभीरता से लेते हुए शत प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया वहीं सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना मुख्यमंत्री फसल राहत योजना में भी प्रगति करने का निर्देश दिया गया।

इस बीच उपायुक्त श्री यादव ने लगान रसीद निर्गत,म्यूटेशन, विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र तथा जाति निवास आदि निर्गत ना होने की स्थिति में संबंधित पदाधिकारियों को आवेदक को डाक के माध्यम से सूचित करने एवं इसका कारण बताने का निर्देश दिया।
बैठक में कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए भी योजना अंतर्गत आए आवेदन को जल्द से जल्द सुलझाने का निर्देश दिया गया।

बैठक के क्रम में उपायुक्त ने कंबल वितरण की स्थिति हैंडपंपों की स्थापना, नया राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, निवास नरेगा अंतर्गत योजनाओं की स्वीकृति, पंचायत की स्थिति डीलर संबंधित शिकायतें, नया एवं पुराना राशन कार्ड स्वीकृति एवं सरेंडर,विकलांग पेंशन, जन्म निबंधन,धान अधिप्राप्ति किसानों का निबंधन, सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत विभिन्न योजनाओं, भू-नापी के लंबित मामले, श्रम पोर्टल पर नया पंजीकरण, आदि से संबंधित शिकायतों एवं समस्याओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक एवं उचित निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार,अपर समाहर्ता विनय मिश्र, डीसीएलआर जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राहुल जी आनंद जी, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन साह, एलडीएम सुधीर कुमार,विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी गण, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी गण, विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता गण एवं अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed