Spread the love

सड़क के जर्जर से ग्रामीण परेशन, जल्द बनाने साकरा पंचायत एवं बनकटा पंचायत के दोनों पंचायत को जोडने वाली सड़क के निमार्ण की अपील …

बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) बहारागोरा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत एवं बनकटा पंचायत के दोनों पंचायत के सीमावर्ती में चीड़िआश से लेकर जरुली सड़क जर्जर होने के कारण ग्रामीणों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है

Advertisements
Advertisements

ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या आज से नहीं बल्कि कई साल से चलते आ रहा है मगर फिर भी इसका समाधान समाधान हो नहीं पाया है ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से भी की है परंतु स्थिति जस की तोस बनी बनी हुई है समस्या पिछले 5 या 6 साल से चलती आ रही है कई बार ज़जर सड़क की वजह से गिरने का भी खतरा बना रहता है ।

बरसात के समय में यह रास्ता और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है क्योंकि यहां पर कोई फुट पानी जमा हो जाती है जिस वजह से यहां से गुजरना किसी खतरे से काम नहीं होता है बरसात खत्म होने के बाद भी यहां पानी जमा रहता है पानी की निकासी का कोई उचित प्रबंध नहीं होने की वजह से अधिक समय हो रही है ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से पैदल जाने वाले बच्चे और बुजुर्ग को सबसे अधिक परेशानी होती है क्योंकि रास्ता खराब होने की वजह से यहां से पैदल गुजरना बुजुर्ग और बच्चे के लिए असंभव जैसा है ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही प्रशासन इस समस्या का समाधान करने के लिए उचित पहल करें ताकि लोग को सड़क की समस्या से निज़ात मिल सके.

Advertisements

You missed