मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य गिरफ्तार,तीन
मोटरसाइकिल जब्त….
साहिबगंज (रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो) राधानगर थाना पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल गिरोह पर अंकुश लगाने में एक बडी सफलता प्राप्त की है। थाना पुलिस ने तीन चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।एसडीपीओ राजमहल यक्ष नारायण तिवारी ने रविवार को प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर राधानगर थाना क्षेत्र के अकुनबन्ना गांव से आमिर खान को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में थाना प्रभारी राजेश कुमार के बयान पर थाना कांड संख्या-253/22 दर्ज किया गया है।गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा गया।पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।
