अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय संजय में फायर सेफ्टी को लेकर हुआ मॉक ड्रिल…
सरायकेला Sanjay। सरायकेला के संजय स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय में मनाए जा रहे सेफ्टी वीक के समापन के अवसर पर झारखंड अग्निशमन सेवा सरायकेला की ओर से फायर सेफ्टी को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। अग्निशमन पदाधिकारी सरायकेला ऋषि कुमार तिवारी ने इस अवसर पर स्कूल के बच्चों को विभिन्न प्रकार के पदार्थ और उसमें आग लगने की संभावना के बारे में विस्तार से जानकारी दिए। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम, गैसीय एवं ठोस पदार्थ के आग लगने के अलग-अलग कारण होते हैं।
आग लगने के तीन कारण हैं जलने वाले वस्तु, गर्मी और हवा। जब आग लगती है तो इनमें से किसी भी चीज को दूर करके हम आग से निजात पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना हमारी असावधानी या अदूरदर्शिता के कारण उत्पन्न होता है। जब किसी भी चीज में आग लगती है तो सबसे पहले हम उस आग को बुझाने का प्रयत्न करते हैं। अलग-अलग पदार्थों में आग बुझाने की प्रक्रिया अलग-अलग होती है। यह प्रक्रिया हम सभी को जानकारी होनी चाहिए। इस क्रम में उन्होंने अग्निशामक यंत्र के चलाने की विधि के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी।
बिजली में आग की स्थिति में सुरक्षा की जानकारी भी उन्होंने दी। और सभी से बताई गई जानकारी को निश्चित रूप से अपने अभिभावक से साझा करने की अपील की। प्रधान अग्नि चालक प्रभात प्रसाद ने बच्चों को अग्निशामक यंत्र के संचालन और सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में सुरक्षा की भी जानकारी दी। इस अवसर पर अग्नि चालक शशि भूषण शाह सहित छात्र एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
