Spread the love

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन…

सरायकेला संजय मिश्रा  : जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र शंभू शरण बैठा, डीडीएम नाबार्ड शंकर सिद्धार्थ, डीपीएम जेएसएलपीएस, इंडस्ट्री एसोसिएशन के कई सदस्यगण एवं अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान राज्य स्तर से आए प्रेक्षक प्रकाश रंजन ने योजना के उद्देश्य, परीव्यय, कार्यक्रम अव्यय, निजी सूची उद्योगों को सहायता, निजी सूक्ष्म उद्योग के लिए आवश्यक पात्रता, निजी शिक्षण उद्योगों के लिए चयन प्रक्रिया, किसान उत्पादक संगठन/उत्पादक सहकारीताओ को सहायता, सहकारिताओं के लिए आवश्यक पात्रता, स्वयं सहायता ग्रुप को सहायता सहित विभिन्न बिंदुओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान विभिन्न उद्योगपतियों के द्वारा अपने अपने सुझाव साझा किए गए।

Advertisements
Advertisements

इस संबंध में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र शंभू शरण बैठा ने कहा कि विभिन्न छोटे-छोटे कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिले में स्थित छोटे-छोटे माइक्रो फूड प्रोसेसिंग यूनिट जो अलग अलग बिखरे है को एक ग्रुप में लाकर इच्छुक कारोबारियों को योजना के तहत ऋण प्रदान कर मार्केटिंग को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि योजना के तहत कुल 10 लाख तक की सब्सिडी सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। आवेदनकर्ता किसी भी समुदाय जैसे- सामान्य, ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य के हो सकते है। अभी तक का उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अधिक से अधिक इच्छुक व्यक्ति को लाभ प्रदान करने एवं इसके निगरानी हेतु प्रत्येक माह बैठक किया जायेगा।

Advertisements

You missed