Spread the love

दो दिवसीय दौरे पर सरायकेला सदर अस्पताल पहुंची केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से NQAS की एक सदस्यीय टीम . . .

सरायकेला : SANJAY

Advertisements

सदर अस्पताल सरायकेला में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स के तहत एक सदस्यीय निरीक्षणकर्ता दो दिवसीय दौरे पर पहुंची। निरीक्षण करने आईं डॉ श्रीमती आनंदी बिष्ट ने मेल वार्ड, फीमेल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम समेत अन्य सभी वार्डों एवं सूचीबद्ध सभी 21 विभागों का निर्जल किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया गया। साथ ही वार्डों की साफ-सफाई व रिकार्ड की भी जांच की गई। आपरेशन थियेटर व ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाई गई कमियां के बारे में उन्होंने बताएं कि बिंदुवार जांच की जाती है एवं इसकी रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को दी जाती है।

साथ ही सदर अस्पताल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट को जानकारियां दी जाती है। उन्होंने बताया कि उनका निरीक्षण के लिए इस अस्पताल में आना एक सहयोगात्मक प्रयास है। जिसका उद्देश्य फैक्ट फाइंडिंग करते हुए पेशेंट सेफ्टी और क्वालिटी इंप्रूवमेंट किया जाना है। इसके आगे एक रिपोर्ट तैयार करके सौंपी जाएगी। जिसमें अगर कोई कमी पाई गई तो अस्पताल प्रबंधन उसे सुधार करेगा और मानको के हिसाब से अगर सुविधा पाई गई तो इस अस्पताल को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट इश्यू किया जाएगा। जो सदर अस्पताल के लिए गौरव का बात होगा। इस दौरान जिला क्वालिटी एश्योरेंस कंसलटेंट अंजू गोप प्रधान एवं सदर अस्पताल प्रबंधक संजीत राय निरीक्षण के क्रम में मौजूद रहे

Advertisements

You missed