Spread the love

नेंगटासाई के आकाश महतो ने शुरू किया ‘आओ मिलकर बात करें’ अभियान . . .

  • सरायकेला  SANJAY

जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत नेंगटासाई निवासी आकाश महतो ने लोगो के लिए ‘आओ मिलकर बात करें’ अभियान शुरू किया है। कोरोना काल के दौरान युवाओं में मेंटल हेल्थ, तनाव, डिप्रेशन जैसे विषम बीमारियों की समस्या बढ़ी हैं। एवं इस काल में अनेक युवाओं ने आत्महत्या जैसे कदम भी उठाए। दिन-प्रतिदिन युवाओं के बीच बढ़ती प्रतियोगिता, समाज का दवाब, नौकरी लेने की होड़, क्लास में टॉप करने का दवाब आदि चीज़े उपरोक्त बीमारियों की एक जड़ है। आकाश ने बताया कि इस अभियान का आदर्श वाक्य “जिनका कोई नहीं, उनके हम हैं” हैं, जिसका बस एक ही उद्देश्य होगा कि तनाव जैसे बीमारियों से जूझ रहे हैं युवाओं के बीच पहुंचना एवं बातचीत कर उसका हल निकालना, आगे उन्होंने बताया कि हम आपस में बातचीत कर मेंटल हेल्थ जैसे बीमारियों से स्वयं एवं दूसरों को इससे बाहर ला सकते है। इस अभियान के तहत आकाश एवं उसकी टीम लोगो से मिलने की भी प्रयास करेगी। साथ ही उन्हें उचित सलाह भी देगी जो कि पूर्णत: मुफ़्त होगी, जिसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। आकाश महतो ने लोगों के लिए अपना नंबर 8294762780 भी साझा किया हैं। इस संपर्क के माध्यम से लोग उनसे जुड़ सकते हैं और अपनी समस्याओं को साझा कर सकते हैं। आकाश एवं उसकी टीम आपको मानसिक तनाव से बाहर निकालने की पूरी प्रयास करेगी। आकाश महतो ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन झारखंड संभाग के मुख्य प्रभारी भी है एवं इस तरह के अनेक समाज कल्याण करतें आ रहें। समय के साथ इस अभियान में और भी कई चीजे जोड़े जाएंगे और कुछ चीजे संशोधित भी की जाएगी।

Advertisements

You missed