साफ सफाई सभी की सामुहिक जिम्मेदारी: मनोज कुमार
चौधरी…
सरायकेला Sanjay । देहुरीडीह सरायकेला शहरी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या-9 नव प्राथमिक विद्यालय देहुरीडीह में साफ सफाई एवं न्यू चेतना से संबंधित एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से देहुरीडीह वार्ड संख्या 9 में साफ सफाई से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। एवं न्यू चेतना अभियान के तहत महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु विभिन्न विचारों का आदान-प्रदान किया गया। ताकि महिलाएं अपने पैरों पर सशक्त रूप से खड़ी हो सके। मौके पर सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी के द्वारा साफ सफाई से संबंधित एवं महिलाओं के सशक्तिकरण से संबंधित अपने विचारों को साझा किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि साफ सफाई सभी की सामुहिक जिम्मेदारी है। इसलिए बिमारियों से बचने के लिए सभी को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। मौके पर उन्होंने महिलाओं को रुढ़िवादी परंपराओं और कुरीतियों से बाहर निकलने की अपील की। इस अवसर पर स्थानीय वार्ड पार्षद वरुण साहू एवं नगर प्रबंधक महेश जारिका, नगर मिशन प्रबंधक श्रीमती स्मृति भेंगरा, कनीय अभियंता कौशल किशोर, सामुदायिक संगठनकर्ता सुश्री अनमोल कुमारी, कंप्यूटर ऑपरेटर दुर्गेश एवं स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत फील्ड ऑपरेटर बजरंग, लालू, जीतू सहित अन्य उपस्थित रहे।