Spread the love

जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक; सड़क दुर्घटनाओ को नियंत्रित करने एवं यातायात नियमों के अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर किया गया विचार विमर्श; उपायुक्त ने गुड सेमेरिटन (अच्छे सहयोगी) सुमित चौधरी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित; जिलेवासियों से उपायुक्त ने की अपील…..

सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में प्रशासन कर रही है प्रयास; आपका सहयोग अपेक्षित; कृपया यातायात नियमों का पालन अवश्य करें।

सरायकेला (संजय मिश्रा) जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के साथ यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व माह अप्रैल में कुल 22 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिनमें 15 लोगों की मौत और 18 लोग घायल हुए है।

इस दौरान उन्होंने जिले में हुए विभिन्न दुर्घटनाओं के बारे में क्रमवार जानकारी दी। वहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर के द्वारा जानकारी दी गई कि पिछले अप्रैल माह में जिले के विभिन्न जगहों पर यातायात नियमों के पालन हेतु चलाए जा गए वाहन जाँच में कुल लगभग 17 लाख 23 हजार 450 के जुर्माना वसूली की गई है।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सर्वप्रथम सड़क दुर्घटना में सहयोग कर दुर्घटना से प्रभावित व्यक्ति के सहयोग करने हेतु गुड समट्रियन के रूप में सरायकेला के युवा समाजसेवी सुमित चौधरी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को गुड सेमीट्रियन (अच्छे सहयोगी) के विशेषताएं तथा उन्हें सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सहयोग राशि इत्यादि से अवगत कराते हुए उन्हें गुड सेमीट्रियन बनने हेतु प्रेरित करने की बात कही।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में हो रहे दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने तथा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने तथा जिले के मुख्य चौक चौराहे एवं सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाने के निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्र में ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से कड़ी कार्रवाही करने के निर्देश दिए।

 

सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय, संस्थान एवं विद्यालय, कॉलेज में यातायात नियमों के प्रति लोगो को करें प्रेरित; सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में सभी का सहयोग अपेक्षित: उपायुक्त।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल, कॉलेज, कार्यालय, संस्थान के संबंधित विभागीय पदाधिकारी प्रधानाचार्य अपने कार्यालय प्रांगण में आने वाले लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें। ताकि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में सभी का सहयोग अपेक्षित है। कृपया यातायात नियमों का पालन कर खुद भी सुरक्षित रहें और अपनों को ही सुरक्षित रखें। बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन कुमार वत्स द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु विशेष अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इनके प्रयास से चलाई जा रही अभियान से जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ रही है। विगत माह ब्लैक स्पॉट की संख्या शून्य हुई है। साथ ही वैसी दुर्घटना संभावित क्षेत्र जहां अधिक दुर्घटनाएं होती थी उन क्षेत्रों में दुर्घटना की संख्या काफी कम हुई है।

व्यक्ति किसी पहल को आगे बढ़ाते हुए दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पदाधिकारी कार्य करें। बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल रंजीत लोहरा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन कुमार वत्स, ट्रेफिक इंस्पेक्टर, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed