Spread the love

गणेश सी कालिंदी बने स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ सरायकेला खरसावां के उपाध्यक्ष।

Saraikela । सरायकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ सरायकेला खरसावां की वार्षिक आम सभा सह कार्यकारिणी समिति की बैठक की गई। जिसमें सर्वसम्मति से कार्यकारिणी समिति का चुनाव किया गया।

 

इसमें विशाल कुमार सोय निर्विरोध कार्यकारिणी समिति के सचिव चुने गए। जबकि गणेश सी कालिंदी को उपाध्यक्ष, मानसिंह बानरा को सह सचिव, सुकमति बोदरा को कोषाध्यक्ष, संगीता कालिंदी एवं नसीम अंसारी को कार्यकारिणी समिति का सदस्य चुना गया। चुनाव के उपरांत सभी पद धारियों को उनके कर्तव्यों की जानकारी देते हुए एसोसिएशन एवं स्पोर्ट्स कराटे के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प दिलाया गया।