ग्यारहवीं की परीक्षा में पहले दिन सरायकेला प्रखंड में 538 परीक्षार्थी
रहे अनुपस्थित।
सरायकेला: झारखंड अधिविद्य परिषद रांची के तत्वाधान में गुरुवार से ग्यारहवीं के टर्म 2 की परीक्षा की शुरुआत हो गई है. उक्त परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि सरायकेला प्रखंड अंतर्गत बनाए गए आठ परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में 5729 परीक्षार्थियो ने हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा दी जबकि 538 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. बताया कि परीक्षा के प्रथम पाली में ग्यारहवीं के विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय के छात्रों की परीक्षा ली गई जिसमे 1847 छात्र परीक्षा में शामिल हुए एवं 175 अनुपस्थित रहे. वहीं द्वितीय पाली में कला संकाय के छात्रों की परीक्षा ली गई जिसमे 3882 छात्र उपस्थित तथा 363 छात्र अनुपस्थित रहे. बताया कि ग्यारहवीं की पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई.
Advertisements
Advertisements
Related posts:
सरायकेला : भाजपा जिला अध्यक्ष ने नए जिला कमेटी की घोषणा की; तीनों विधानसभा सीट जीतने को बताया लक्ष्य...
रामगढ़ : 23 जून को टाटा कम्पनी केदला के खिलाफ जदयू करेंगे उग्र आन्दोलन, तैयारी को लेकर किया नुक्कड़ स...
रामगढ़ गोला से दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत. रास्ते में मिलने वाली गंदगियों को साफ करने हेत...