उप विकास आयुक्त ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस
की तैयारी को लेकर किया समीक्षा बैठक , अमृत
महोत्सव के तहत 12 अगस्त को सरायकेला टाउन
हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन…….
सरायकेला : उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने गूगल मीट के माध्यम से आगामी 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह की तैयारी की बिंदुवार समीक्षा किया। इस दौरान आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश कुमार जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह उप समाहर्ता सामान्य शाखा सुधा वर्मा एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा निर्देश के विरुद्ध अबतक किए गए तैयारियों के बारे में बिंदुवार जानकारी प्राप्त की, उसके तत्पश्चात उन्होंने सभी पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान बताया गया की पुलिस बल के सभी तीन प्लाटून, कस्तूरबा विद्यालय के तीन एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के एक प्लाटून कार्यक्रम मे भाग लेगी। मुख्य समारोह स्थल भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम समेत अन्य समारोह स्थल की साफ-सफाई, रंग रोगन इत्यादि कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है जों ससमय पूर्ण कर ली जाएगी।
इस दौरान उप विकास आयुक्त ने आजादी की अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत टाउन हॉल सरायकेला सभागार में आगामी 12 अगस्त 2022 को संध्या 4.00 बजे से होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों का भी बिंदुवार समीक्षा किया। इस दौरान बताया गया कि कस्तूरबा विद्यालयों के छात्र- छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत संगीत एवं नाट्य वही स्थानीय कला दल के द्वारा छऊ नृत्य का आयोजन किया जाना है। साथ ही इस कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनने हेतु गीत नाट्य के माध्यम से लोगो को प्रेरित किया जायेगा।
सरायकेला जिला स्तरीय विभिन्न स्थलों का कार्यक्रम समय सारणी:-
उपायुक्त आवास में झंडोतोलन – 8ः30 AM
पुलिस अधीक्षक आवास मे झंडोतोलन- 8ः45 Am
मुख्य समारोह स्थल भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम मे झंडोतोलन- 9:10 AM
समाहरणालय में झंडोतोलन- 10: 15 AM
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में झंडोतोलन- 10ः30 AM
पुलिस लाइन में झंडोतोलन- 10ः55 AM