Spread the love

जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा ने उउवि न्यू कॉलोनी के विद्यार्थियों को के विदाई समारोह में दिए आशीर्वचन; दिव्यांग विद्यार्थियों के शौचालय का किया उद्घाटन. . .

सरायकेला SANJAY । उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी आदित्यपुर में वर्ग दशम के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने विद्यार्थियों को कामयाबी का टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए गुरुजनों का सम्मान करना बेहद जरूरी है। एवं कठिन परिश्रम से ही हर कठिनाइयों का सामना किया जा सकता है। कार्यक्रम में जिला बालिका शिक्षा प्रभारी श्रीमती सांत्वना जेना, पार्षद नथुनी सिंह, बंगियो एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके नंदी, सेल्यूट तिरंगा से पीएन झा, उद्गम संस्था के संस्थापिका सोनिया सिंह, मारवाड़ी महिला मंच के सचिव सीमा अग्रवाल, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के संजीव कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रधानाध्यापिका श्रीमती संध्या प्रधान ने कहे कि विद्यार्थियों को हमेशा अपना लक्ष्य बड़ा करते रहना है। और उसे हासिल करने के लिए शारीरिक एवं मानसिक तंदुरुस्त को बनाए रखना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थी जीवन सबसे कठिन एवं मधुर होता है। उसे आगे बढ़ने के लिए हमेशा ईमानदारी एवं अनुशासन प्रिय होना आवश्यक है। कार्यक्रम में विद्यालय की गीता कुमारी, गीता कुमारी राय, उषा, अनिमा, अमिता, रजनी, पूजा, जगन्नाथ, भबताराम आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत प्राप्त विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के लिए शौचालय का निर्माण किया गया है। जिसका शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा की गई। मौके पर विद्यार्थी खुशी कुमारी ने बताई विद्यालय से पढ़ने पर अपने आप पर गर्व महसूस करती है। तथा आने वाली रिजल्ट में कामयाबी हासिल करने का वादा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से की। धन्यवाद ज्ञापन पार्षद नथुनी सिंह के द्वारा किया गया।

Advertisements

You missed