Spread the love

बांदना परब के अवसर पर गोहाल पूजा का हुआ आयोजन…

सरायकेला Sanjay । चार दिवसीय प्रकृति पर्व बांदना मनाते हुए पशुपालकों ने मंगलवार को सूर्य ग्रहण की स्थिति होने के कारण बुधवार को गोहाल पूजा की। जिसके तहत गौशाला की शुद्धता के साथ लीपाई करते हुए साल लकड़ी की दो प्रतिमूर्ति गाय बैलों के देवता गरईया ठाकुर और माता काली कोई स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद पशुओं की सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य को लेकर घर की स्त्रियों द्वारा चावल की गुंडी, सिंदूर और मेथी के साथ पशुधन को पूजा गया। साथ ही धान शीश के ताज का श्रृंगार भी किया गया। पूरी रात ग्रामीणों द्वारा ढोल मादल बजाते हुए घर घर जाकर गाय बैलों का जागरण कराया गया।

Advertisements

You missed