सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय में 130 छात्र छात्राओं को
लगे कोविड-19 के टीके…….
सरायकेला। सरायकेला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय में कोविड-19 विशेष वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जहां 15 प्लस के 130 छात्र छात्राओं को एएनएम शीला महतो एवं पूनम कुमारी द्वारा कोविड-19 का टीका लगाया गया।
मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य तुषार कांत पति ने कहा कि कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए 2 गज की दूरी का पालन करना और साथ में मास्क के साथ-साथ वैक्सीन लगवाना भी बहुत जरूरी है। जिसे सरकार द्वारा निशुल्क प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर अभिभावकों से अपील की गई थी वह अपने अपने बच्चों को वैक्सीन जरूर लगवाएं। वैक्सीनेशन कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Related posts:
