होली सहित पर्व त्योहारों के मद्देनजर फूड सेफ्टी को लेकर टीम
ने सरायकेला बाजार क्षेत्र में छापेमारी; की कार्रवाई……
सरायकेला। आगामी होली सहित अन्य त्योहारों के मद्देनजर जिले में खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट को ध्यान में रखते हुए सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार के निर्देशानुसार फूड सेफ्टी विभाग द्वारा लगातार विभिन्न प्रखंडों के बाजारों में छापामारी की जा रही है।
इस दौरान सोमवार की शाम मुख्यालय सरायकेला के विभिन्न होटलों एवं दुकानों में फूड सेफ्टी विभाग द्वारा छापामारी की गई। टीम का नेतृत्व फूड सेफ्टी ऑफिसर मोईन अख्तर द्वारा किया जा रहा था। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में कालूराम चौक स्थित वीरेंद्र स्टोर पर प्रतिबंधित गुटखा जर्दा बेचते हुए पाया।
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रतिष्ठान के मालिक पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत तत्काल ₹2000 का जुर्माना लगाया। तथा आगे से पान मसाला, गुटखा एवं जर्दा आदि प्रतिबंधित सामान दुकान पर ना रखने की हिदायत दी गई। वहीं कालूराम चौक पर सड़क किनारे जलेबी बनाकर बेचते हुए दुकानदार की जांच के क्रम में जलेबी के रंग में प्रतिबंधित रंग का मिलावट पाया गया। टीम द्वारा तत्काल सभी जिलेबी को नष्ट कर दिया गया। तथा आगे से ऐसी गलती नहीं करने की सख्त चेतावनी दी गई।
खाद सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा दुकानदारों को कहा गया कि वे प्रतिबंधित सामान का उपयोग ना करें। तथा दुकान में ना रखें। टीम द्वारा कभी भी छापामारी की जा सकती है। ऐसे अवस्था में पकड़े जाने पर उन पर जुर्माना के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी होगी। खाद्य सुरक्षा टीम में तरुण कुमार महतो भी साथ रहे।