महाशिवरात्रि के अवसर पर 24 प्रहर अखंड महामंत्र नाम संकीर्तन का आयोजन . . .
सरायकेला: सरायकेला अंचल के विजयतरण में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शंकर पार्वती का विवाह उत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत 24 प्रहर अखंड महामंत्र नाम संकीर्त्तन का आयोजन किया गया है जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय सा हो गया है। श्री श्री शंकर समिति विजय तरण द्वारा आयोजित संकीर्त्तन का शुभारंभ 16 फरवरी को गंधादिवस के साथ हुआ। इसके बाद 17 फरवरी को विधिपूर्वक पूजा अर्चना के साथ संकीर्त्तन का शुभारंभ हुआ जिसमें महिला हरिनाम संकीर्त्तन संप्रदाय जशपुर झाड़ग्राम, मोहन दास संकीर्त्तन झालदा पुरुलिया, रजनीकांत दास गोस्वामी कोटशिला पुरुलिया, सीताराम महंत सांवतालडीह पुरुलिया, मोहन पु्राण पुराणडीह ईचागढ़ व शंकर समिति हरि संकीर्त्तन दल विजय तरण द्वारा अनवरत नाम जाप किया जा रहा है। संकीर्त्तन का समापन 20 फरवरी को भव्य धुलौट, गावं परिभ्रमण व महंत विदाई के साथ संपन्न होगा। संकीर्त्तन में प्रतिदिन क्षेत्र के सैकड़ो भक्त पहुंचकर अखंड महामंत्र नाम संकीर्त्तन का नाम जाप श्रवण कर रहे है।
Related posts:
