चलन्त एलईडी जागरूकता वाहन के माध्यम से विभिन्न प्रखंड अंतर्गत पंचायत स्तर पर लोगों को वीडियो क्लिप के द्वारा किया जा रहा है जागरूक…….
सरायकेला। राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार जिले में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत दो चरणों में पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर तथा दूसरा चरण 1 से 14 नवंबर तक आयोजित किया जाना है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों को उनकी नजदीकी पंचायत में शिविर का आयोजन कर उन्हें सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। साथ ही प्रखंड व पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को समन्वय के साथ पंचायत व ग्राम स्तर पर विशेष जागरुकता के साथ लोगों को कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुक योजनाओं के लाभ से लाभान्वित हो सके। आगे उन्होंने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत व ग्राम स्तर पर योजनाओं को जमीनी रूप से सफल किया जाएगा। इस उद्देश्य से उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंड में पंचायत स्तर पर चलन्त एलईडी जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगों को वीडियो एवं ऑडियो क्लिप के द्वारा सभी योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी जा रही हैं ताकि आमजन नागरिक सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर तरीके से लाभ ले सके। साथ ही अभियान के तहत सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, धोती, साड़ी लुंगी योजना, किसान क्रिडेट कार्ड, कम्बल वितरण आदि के साथ ज्यादा से ज्यादा राज्य सरकार के योजनाओं से लाभान्वित करने का उद्देश्य है। आगे उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत सभी गाँव में आवश्यकता अनुसार 05 योजनाओं का चयन (तालाब, कुँआ, पशु सेड आदि) किया जाएगा, ताकि उक्त गाँव के ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ मिल सके। उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले में दों जागरूकता वाहन (अनुमंडवार) संचालित किए जा रहे है। ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्र में वाहन के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा सके। इसी क्रम में सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र के प्रखंड खरसावां एवं राजखरसावां में एवं चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के घोड़ानेगी पंचायत में जागरूकता वाहन के माध्यम से पंचायत स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम एवं सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ऑडियो एवं वीडियो क्लिप के माध्यम से जागरूक किया गया। इस वाहन के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राज्यवासियों के लिए जारी संदेश एवं उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा जिलेवासियो से की गई अपील को भी दिखाया गया ताकि अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सके।