फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठेला दुकानदारों और सब्जी बेचने
वालों से उगाही करने वाले युवक को पुलिस ने धर दबोचा…..
सरायकेला। कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत टीओपी चौक के पास सड़क किनारे सब्जी बेचने वाले दुकानदारों और ठेला लगाने वाले दुकानदारों से फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर जबरन उगाही करने वाले नेहाल खान नामक एक युवक को कपाली ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि नेहाल खान नामक उक्त युवक टीओपी चौक पहुंचकर सड़क किनारे सब्जी बेचने वाले और ठेला लगाने वाले दुकानदारों को खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए डरा धमका कर उगाही किया जा रहा था। किसी को सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने और किसी को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने से संबंधित जानकारी लेते हुए डरा धमका कर जबरन उगाही कर रहा था। ठेले वाले विजय कुमार और सब्जी विक्रेता नास्तू अंसारी द्वारा बताया गया कि सड़क किनारे अवैध तरीके से दुकान लगाकर भीड़ भाड़ करने की बात कह कर युवक नेहाल द्वारा पैसे की उगाही की गई।
इसी बीच स्थानीय लोगों को युवक पर शक हुआ। इसके बाद कपाली ओपी पुलिस को इसकी सूचना देकर सभी ने युवक को पकड़कर कपाली ओपी पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक तकरीबन डेढ़ माह पहले भी फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर सब्जी विक्रेताओं से जबरन पैसे की उगाही कर चुका है। कपाली ओपी पुलिस आरोपी युवक नेहाल खान को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।