Spread the love

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रम…

 

सरायकेला। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभा कक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, जिला न्यायाधीश प्रथम एवं द्वितीय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, निबंधक, व्यवहार न्यायालय, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव और साथ में जिला अधिवक्ता संघ के तमाम अधिवक्तागण, पैरा लीगल वालंटियर के साथ आम जनों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने उपस्थित जनसमूह से आग्रह किया कि विधिक सेवा को जन-जन तक पहुंचाना है। इस कार्य के लिए सतत प्रयत्नशील रहना है कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आम जनों को मिले। साथ ही न्यायिक प्रक्रिया में कोई भी व्यक्ति आर्थिक स्थिति की वजह से अपना मुकदमा ना लड़ पाए ऐसा ना हो। जिला विधिक सेवा प्राधिकार सदैव ऐसे लोगों की मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने अधिवक्ताओं से अनुरोध किया कि वे इस कार्य में सहयोग करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि विधिक सेवा का सिर्फ यह मतलब नहीं है कि हम किसी को मुफ्त में मुकदमा लड़ने में मदद करें बल्कि इसका दायरा काफी व्यापक है। हम एक-एक घर तक लोगों को सारे सरकारी सुविधाओं का लाभ भी पहुंचा सकें। शिक्षा का व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ लोगों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति भी सचेत कर सकें। इस कार्यक्रम को जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार एवं सचिव देव रंजन ज्योतिषी ने भी संबोधित किया। साथ में वरीय अधिवक्ता एससी हाजरा ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिवक्ताओं को इस पुनीत कार्य में आगे आने के लिए कहा। आज के राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से पूरे जिले भर में पैरा लीगल वालंटियर के द्वारा गांव गांव में कार्यक्रम किया गया। साथ ही अनुमंडल व्यवहार न्यायालय चांडिल में भी सभी न्यायिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला विधिक सेवा दिवस मनाया गया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed