दिव्यांग बच्चों के लिए बीआरसी में लगा प्रखंड स्तरीय जांच एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर…
दिव्यांग जनों की सेवा सीधे नारायण सेवा स्वरूप है: मनोज कुमार चौधरी…
सरायकेला। समावेशी शिक्षा के तहत सरायकेला स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में दिव्यांग बच्चों के लिए प्रखंड स्तरीय जांच एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांग जनों की सेवा सीधे नारायण सेवा के समान है।
इन्हें बिना इनकी अक्षमता का एहसास कराए विशेष अवसर देकर मुख्यधारा में लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सहायक उपकरण के माध्यम से दिव्यांग बच्चों का समावेशी विकास होगा। और विद्यालय जाने और शिक्षा ग्रहण करने में सहूलियत होगी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित हुए समावेशी शिक्षा के जिला प्रभारी सिद्धेश्वर झा ने कहा कि जिले में कुल 508 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि बच्चों को स्कूल जाने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े।
इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत, प्रखंड साधन सेवी गौतम कुमार, रिसोर्स टीचर नरेंद्र प्रसाद सिंह, फिजियोथैरेपिस्ट पिंकी चाकी, संकुल साधन सेवी संचिता महतो, एमडीएम प्रभारी राजाराम महतो सहित अन्य की उपस्थिति में मुख्य अतिथि द्वारा प्रखंड के 22 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान किया गया। एवं जांच शिविर में 16 नए बच्चों को चिन्हित किया गया। अगले शिविर में सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। जांच शिविर में जांच करने वाले विशेषज्ञ के रूप में अविनाश पथ, सोनू कुमार, आरडी सिंह एवं अश्विनी कुमार ने दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता का जांच किया।