Spread the love

शहरी आजीविका मिशन के तहत महिला उद्यमियों के छह दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ . . .

सरायकेला SANJAY। उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत नगर की चयनित महिला उद्यमियों के छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सरायकेला स्थित टाउन हॉल में शुरू किए गए उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक के द्वारा किया गया। उद्घाटन के पश्चात नगर पंचायत अध्यक्षा ने उद्योग धंधा के लिए बैंक से ऋण प्राप्त कर चुके उपस्थित महिला उद्यमियों से कहा कि यह कार्यक्रम उनके लिए एक सुनहरा अवसर है। जिससे वे सभी अपने व्यवसाय को ऊंचाई तक ले जा सकेंगे। इसलिए उन्होंने सभी से आग्रह किया कि तन मन से लगन के साथ इस प्रशिक्षण को पूरा करें।

न्होंने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य है कि हमारे नगर की महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बने। मौके पर उन्होंने सभी प्रशिक्षु उद्यमी महिलाओं को सफल प्रशिक्षण प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। सीएसएस एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के बोरता तियु एवं पीयूष अग्रवाल द्वारा महिला उद्यमियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मौके पर सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, वार्ड पार्षद सविता पटनायक, मीरा बारीक, अंजली राय, सपन कामिला, जुगल तापे, गौतम नायक, नगर मिशन प्रबंधक श्रीमती स्मृति भेंगरा एवं प्रशिक्षण सहित महिला समूह उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed