स्नेक कैचर राजा बारिक ने सीनी से एक 5 फीट लंबे
जहरीले कोबरा सांप का किया रेस्क्यू।
सरायकेला। बीते शुक्रवार की देर रात सीनी के एक आवासीय क्षेत्र में बेहद ही जहरीला कोबरा सांप को लोगों ने देखा। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना सरायकेला के स्नेक कैचर राजा बारिक को दी। सूचना के साथ मौके पर रात के 2:30 बजे पहुंचे स्नेक कैचर राजा बारिक ने काफी मशक्कत के बाद तकरीबन 5 फीट लंबे उक्त कोबरा सांप को रेस्क्यू किया। जिसके बाद उन्होंने रेस्क्यू किए गए कोबरा सांप को ले जाकर समीप के सिल्पिंगदा जंगल में उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ा। मौके पर लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि कोबरा सांप बेहद ही जहरीला प्रजाति का सांप है। इससे सुरक्षित एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है। अनावश्यक रूप से सांपों के साथ छेड़छाड़ नहीं किया जाना चाहिए।
