VANANCHAL 24 TV LIVE की खबर का असर…..
समाचार प्रकाशित होने के 24 घंटों में हरकत में आया बिजली विभाग.
बिजली बिल में सुधार की कवायद शुरू……
सरायकेला। दो बल्ब और एक पंखे का 2 महीने में बिजली बिल ₹219000 और वही 4 सालों में बढ़कर पहुंचा ₹277417.02 के मामले के प्रकाश में आने के बाद बिजली विभाग 4 सालों बाद अब बैकफुट पर सुधार के मूड में कवायद शुरू की है। बताते चलें कि बिजली विभाग का यह मूड इस मामले को लेकर समाचार प्रकाशित होने के 24 घंटे बाद बना है।
जनहित और ग्राहक हित तथा आवश्यक सेवाओं को देखते हुए वनांचल 24 टीवी लाइव ने अपने बीते 21 मार्च के संस्करण में इस पूरे मामले को प्रमुखता से प्रसारित किया था। जिसके खबर का असर रहा कि महज 24 घंटे के भीतर बिजली विभाग ने 4 सालों तक लटके हुए मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सुधार की कवायद शुरू कर दी है।
इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता महेश्वर कुमार ने बताया है कि प्रारंभ में पुराने मीटर का मीटर रीडिंग जंप करने के कारण मृत्युंजय पोद्दार का अधिक बिजली बिल आया हुआ था। जो समय के साथ बढ़ता रहा है। जिसमें अब सुधार कर बिजली बिल भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
क्या है मामला :-
सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या चार स्थित गेस्ट हाउस सुंदरपुर निवासी 27 वर्षीय दिव्यांग मृत्युंजय पोद्दार द्वारा वर्ष 2017 में बिजली कनेक्शन लिया गया था। जिसके 2 महीने बाद ₹558 का बिजली बिल आया।
जिससे उचित देखते हुए भुगतान किया गया। उसके ठीक अगले 2 महीने बाद बिजली का बिल ₹219000 आया। दो बल्ब और 1 पंखे का 2 महीना का बिजली बिल ₹219000 देखकर उपभोक्ता दिव्यांग मृत्युंजय पोद्दार एवं दृष्टि से कमजोर उसके पिता 82 वर्षीय रमेश चंद्र पोद्दार भौंचक्के रहकर इसकी गुहार विभाग सहित मुख्यमंत्री जनसंवाद और पीएमओ में भी लगाए।
परंतु कोई कार्यवाही नहीं होते हुए बिजली का बिल 4 सालों में बढ़कर ₹277417.02 पहुंच गया। आर्थिक रूप से कमजोर पेंशन पर आधारित परिवार के इस स्थिति में वनांचल 24 टीवी लाइव ने मामले को जनता के सामने लाने में भरपूर साथ निभाया।