कोलाबीरा में निकाला गया भव्य महावीरी पताका शोभायात्रा
सरायकेला। कोलाबीरा स्थित बजरंगबली मंदिर से पूजा अर्चना के पश्चात भव्य महावीरी पताका शोभायात्रा निकाला गया। कोलाबीरा बजरंगबली महावीरी अखाड़ा के शंभू मंडल के नेतृत्व में करतब बाजों द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए शोभा यात्रा का संचालन मंदिर प्रांगण से लेकर बाजार क्षेत्र में किया गया। जिसमें काफी जोश के साथ जय श्री राम और जय बजरंगबली के जयकारे लगाए गए।
